BSF Constable Salary, Career Growth and Job Profile

बीएसएफ कांस्टेबल वेतन

BSF Constable Salary 2024

अगर आप Border Security Force में विभिन्न पदों के Salary तथा Salary Structure के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप सही लेख को पढ़ रहे हैं। यहाँ पर आपको BSF Salary संबंधी पूरी जानकारी मिलेगी। बता दें कि वर्तमान समय में सीमा सुरक्षा बल अपने कर्मचारियों को एक अच्छे Salary के साथ ही कई भत्तों और लाभ भी प्रदान करता है। यही कारण है की BSF Constable Post आज के युवाओं के लिए एक सपना होता है। गौरतलब है कि BSF एक अर्धसैनिक बल है जिसका प्राथमिक कर्तव्य नागरिकों को सुरक्षा और सुरक्षा प्रदान करना है। अगर आप किसी भी रैंक की BSF में नौकरी हासिल चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है।

BSF Constable को Salary 7वें सीपीसी के अनुसार मिलता है। इनका Salary स्तर लेवल 4 है। सहायक अनुभाग अधिकारी का Basic Salary ₹21700 रुपये मासिक होता है। इसके साथ ही उन्हें कई अन्य लाभों का भी भुगतान किया जाता है।

BSF में Constable के Post के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए प्रत्येक वर्ष एक Recruitment Exam का आयोजन किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों को BSF Constable को प्राप्त होने वाले Salary आदि के बारे में जानकारी नहीं हैं, वे इस लेख के माध्यम से BSF Constable Salary, भत्ते, लाभ के बारे में सारी जानकारी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त BSF Constable Job Profile तथा Career Growth के अवसरों के बारे में भी अवगत हो जाएंगे। तो आइये! इसके Salary के बारे में चर्चा करते हैं।

 

बीएसएफ कांस्टेबल वेतन 2024

Border Security Force में एक अधिकारी या कर्मचारी को रैंक के आधार पर वेतन का भुगतान किया जाता है। BSF Constable Salary 2024 सातवें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सुनिश्चित किया गया है। BSF Constable के लिए ₹5,200 से ₹20,200 रुपए मासिक वेतनमान प्रदान किया जाता है। इसके अलावा बीएसएफ कांस्टेबलों को ₹2,000 रुपये का ग्रेड पे मिलता है। बता दें कि बीएसएफ कांस्टेबलों का इन-हैंड वेतन ₹23,527 रुपये है। अगर आप बीएसएफ कांस्टेबल वेतन में और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है इसके लिए यहाँ पर दी गयी सूची का अवलोकन करें।

मूल वेतन (Basic Salary) ₹21,700
परिवहन भत्ता (Transportation Allowance)

(शहर – ए1)

₹1224

(₹1200 + ₹24)

मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)

(शहर – एक्स)

₹2538
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ₹434
कुल आय ₹25,896
शुद्ध आय ₹23,527

BSF Constable Salary: भत्ते और लाभ

आज के समय में Border Security Force Constable को एक अच्छे खासे वेतन के साथ ही साथ  कई प्रकार के भत्ते और लाभ भी प्रदान किए जाते है जिनका वर्णन इस निम्नवत हैं:

  • मकान किराया भत्ता (HRA)
  • यात्रा भत्ता (Travel allowance)
  • महंगाई भत्ता (डीए)
  • पेंशन (Pension)
  • चिकित्सा सुविधाएं (Medical facilities)
  • पेड लीव्स (Paid Leaves)
  • उपहार (Bonus)

बीएसएफ कांस्टेबल: Job Profile

BSF एक अर्धसैनिक बल है। वर्तमान समय में यह संसार की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल है। यह हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा करता है और सीमा पर शांति बनाए रखता है। इसके साथ ही देश में बढ़ रहे अपराधों पर भी रोक लगाता है। Border Security Force Constable के रूप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अनेक कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों को निभाना होता है। बीएसएफ कांस्टेबल के Job Profile में नीचे दिये गए कुछ कर्तव्य शामिल किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं।

  • BSF Constable को SHO तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा करना होता है।
  • अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधिकृत किसी भी मामले की जांच करना BSF Constable की ज़िम्मेदारी होती है।
  • Record और Files बनाए रखना भी BSF Constable Job Profile के अंतर्गत आता है।

 

बीएसएफ कांस्टेबल: Career Growth and Promotion

देश की विभिन्न नौकरियों के समान ही Border Security Force में  भी पदोन्नति के कई अवसर प्रदान किए जाते हैं। बीएसएफ कांस्टेबल में वरिष्ठ पदों पर पदोन्नत होने के लिए आंतरिक परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं या उन्हें उनके अनुभव के आधार पर पदोन्नत कर दिया जाता है। Border Security Force Constable Jobs में Promotion Rank के अनुसार किया जाता है, जिसका पदानुक्रम इस प्रकार से है।

  • महानिदेशक (DG)
  • विशेष महानिदेशक (SDG)
  • अतिरिक्त महानिदेशक (ADG)
  • महानिरीक्षक (IG)
  • उप महानिरीक्षक (DIG)
  • कमांडर (CO)
  • सेकेंड-इन-कमांड (2 IC)
  • डिप्टी कमांडेंट (DC)
  • सहायक कमांडेंट (AC)
  • निरीक्षक (Inspector)
  • सब-इंस्पेक्टर (एसआई)
  •  सहायक उप निरीक्षक (ASI)
  •  हेड कांस्टेबल (Head Constable)
  •  वरिष्ठ कांस्टेबल  (Senior  Constable)

 

BSF Constable Salary संबंधी पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

 

प्रश्न. बीएसएफ कांस्टेबल का मूल वेतन कितना होता है?

उत्तर: Border Security Force Constable का मूल वेतन (Basic Salary) ,21,700 रुपये होता है।

 

प्रश्न. बीएसएफ कांस्टेबल का ग्रेड पे क्या है?

उत्तर: BSF कांस्टेबल का ग्रेड पे ₹2000 है।

 

प्रश्न. बीएसएफ कांस्टेबलों को वेतन के अलावा और कौन-कौन से भत्ते प्रदान किए जाते हैं?

उत्तर: बीएसएफ कांस्टेबलों को आकर्षक वेतन के साथ ही साथ मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता, महंगाई भत्ता, पेंशन, मेडिकल सुविधाएं, पेड लीव्स, ग्रेच्युटी जैसे विभिन्न भत्ते और लाभ प्रदान किए जाते हैं।

 

प्रश्न. बीएसएफ कांस्टेबल का इन-हैंड वेतन क्या है?

उत्तर: Border Security Force Constable का इन-हैंड वेतन ₹23527 रुपये मासिक होता है।

 

प्रश्न. क्या बीएसएफ कांस्टेबल के लिए पदोन्नति के अवसर मिलते हैं?

उत्तर: हां, बीएसएफ कांस्टेबल के लिए पदोन्नति के कई अवसर प्रदान किए जाते हैं।

 

प्रश्न BSF Constable Salary 2024 किस आधार पर भुगतान किया जाता है?

उत्तर: BSF Constable salary 7th pay commission के अनुसार भुगतान की जाती है।

 

प्रश्न: BSF Head Constable Syllabus क्या हैं?

उत्तर: BSF Constable Syllabus में गणित, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, भौतिकी और सामान्य ज्ञान जैसे विषय होते हैं।

 

प्रश्न: बीएसएफ कांस्टेबल की योग्यता क्या होती है?

उत्तर: Border Security Force Constable की Exam के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होता। इसके अलावा 2 साल का अनुभव या Vocational Institute के ITI से 1 साल का Certificate Course के साथ ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड में ITI में 2 साल का Diploma हो। अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होती है।

 

प्रश्न: क्या इस समय BSF की भर्ती निकली है?

उत्तर: BSF(Border Security Force) में Constable के विभिन्न पदों पर भर्ती का Notification जारी किया जा चुका है। कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन (constable tradesman) के इन पदों पर भर्ती  की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबासइट को विजिट करें।

 

प्रश्न: कांस्टेबल का अर्थ क्या होता है?

उत्तर: कांस्टेबल को सिपाही; आरक्षी; आरक्षक आदि कहा जाता है।