भारतीय वन अधिकारी वेतन और नौकरी प्रोफ़ाइल 2024
अगर आपको वनों से प्रेम है तो भारतीय वन अधिकारी (Indian Forest Officer) के पद पर सरकारी नौकरी करना आपके लिए बहुत अच्छा होगा। वनों की अवैध कटाई रोकने तथा अपने अधीनस्थ वनों की रक्षा करने को वाले को फॉरेस्ट ऑफिसर (Forest Officer) कहा जाता हैं। आज के समय में बहुत से युवा फॉरेस्ट ऑफिसर (How to Become Forest Officer) बनने की इच्छा रखते हैं लेकिन सही जानकारी के अभाव में सफल नहीं हो पाते हैं। भारतीय सरकारी नौकरी में फारेस्ट ऑफिसर का पद और वेतन (Indian Forest Officer Salary) अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
Table of Contents
भारतीय फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए क्या करें?
अगर आपका सपना Indian Forest Officer बनने का है तो इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक होती है| बता दें कि फारेस्ट ऑफिसर बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को हृष्ट-पुष्ट होना चाहिए जो उन्हें वनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। आज के इस लेख में हमने फॉरेस्ट ऑफिसर (Forest Officer) बनने की योग्यता, परीक्षा तैयारी और परीक्षा पैटर्न सहित सम्पूर्ण बातों का उलेख किया है।
भारतीय वन अधिकारी को एक अच्छा-खासा वेतन (Salary) हर महीने प्रदान किया जाता है। इसीलिए यह सरकारी नौकरी युवाओं के आकर्षण का केंद्र हमेशा से बना हुआ है। यह सिविल सर्विसेज में फॉरेस्ट ऑफिसर प्रतिष्ठित Job माना जाता है।
Indian Forest Officer में चयनित candidates को junior scale के लिए ₹38,000-₹44,000 रुपये तथा वरिष्ठ के लिए ₹55,000-₹60,000 रुपये मूल वेतन (वनरक्षक की सैलरी) प्रदान किया जाता है। वन परिक्षेत्र अधिकारी को सैलरी के साथ ही कई सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
भारतीयवन अधिकारी (Bhartiya Van Adhikari) के रूप में 5, 8, 12, 16, 20 और 27 साल पूरे होने पर भारतीय वन विभाग अधिकारी को विभिन्न वेतनमानों पर पदोन्नत किया जाता है। पदोन्नति के साथ ही साथ basic salary में भी वृद्धि हो जाती है। लगातार 27 सालों तक संतोषजनक सेवा करने के बाद higher administrative grade में पदोन्नत किया जा सकता है।
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सैलरी वेतन (Indian Forest Officer Salary)
एक Forest Officer को ₹60000 से लेकर ₹70000 तक मासिक वेतन (monthly salary) का भुगतान किया जाता है। सैलरी के साथ ही भारतीय वन अधिकारी को कई प्रकार के भत्ते जैसे परिवहन भत्ता, महगाई भत्ता, आवास और चिकित्सीय सुविधाएँ जैसी कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। जो इस प्रकार से है-
- सरकारी क्वार्टर (Government Quarters)
- पानी व बिजली का बिल (water and electricity bill)
- चिकित्सा के खर्चे (medical expenses)
- मुफ्त फोन कॉल (free phone calls)
- कार्यालय वाहन (office vehicle)
- अध्ययन अवकाश (study leave)
- परिवहन भत्ते (Transport Allowances )
- सुरक्षा गार्ड एवं घरेलू सहायक (Security Guards & Domestic Helpers)
- महंगाई भत्ता 65 प्रतिशत पर मुद्रास्फीति सूचकांक द्वारा नियंत्रित होता है (Dearness Allowance is governed by the inflation index at 65 percent )
भारतीय वन अधिकारी (Indian Forest Officer) का पदोन्नति स्तर के साथ मूल वेतन दिया जाता है जिसका वर्णन इस प्रकार से हैं-
स्तर (Levl) | वेतनमान / वेतन (Salary) |
---|---|
जॉइनिंग के समय | ₹56100-₹132000 रुपये (वेतन स्तर 10) |
5 वर्ष की संतोषजनक सेवा के बाद | ₹67700-₹160000 रुपये (वेतन स्तर 11) |
12 वर्ष की सेवा के बाद | ₹78800-₹191500 (वेतन स्तर 12) |
16 वर्ष की सेवा के बाद एवं वरिष्ठता के आधार पर | ₹118500-₹214100 रुपये (वेतन स्तर 13) |
पिछले वेतन स्तर में तथा वरिष्ठता के आधार
पर भी कम से कम 5 साल की सेवा पूरी की हो |
₹131100-₹216600 रुपये (वेतन स्तर 13ए) |
पिछले वेतन स्तर में तथा वरिष्ठता के आधार
पर भी कम से कम 1 वर्ष की सेवा पूरी की हो |
₹144200-₹225000 रुपये (वेतन स्तर 14) |
Indian Forest Officer: नौकरी प्रोफ़ाइल
Indian Forest Officer job Profile: उम्मीदवार नीचे दिए गए स्थान में भारतीय वन अधिकारी(Indian Forest Officer) की नौकरी प्रोफ़ाइल देख सकते हैं:
- एक भारतीय वन अधिकारी का मुख्य कर्तव्य वन संबंधी गुप्त सूचनाएं एकत्र करना है ताकि वन की देख रेख और सुरक्षा की जा सके।
- वनों के लिए खतरा साबित होने वाली सूचनाओं एवं सुरागों का पता लगाना भी वन अधिकारियों का एक अन्य प्रमुख कर्तव्य होता है।
फारेस्ट गार्ड मासिक वेतन संबंधी पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न: एक भारतीय वन अधिकारी की मासिक सैलरी कितनी होती है?
उत्तर: एक भारतीय वन अधिकारी की मासिक सैलरी 60000 से लेकर 70000 तक होती है। इसके साथ ही 2% DA के रूप मेन 3600 रुपए भी मिलता है यानी कुल मिलाकर इन्हें हर महीने लगभग 80000 रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाता है।
प्रश्न: भारतीय वन अधिकारी का मूल वेतन कितना होता है?
उत्तर: एक भारतीय वन अधिकारी (Indian Forest Officer) का मूल वेतन ₹56,100 रुपये है।
प्रश्न: भारतीय वन अधिकारी के लिए न्यूनतम वेतनमान कौन सा है?
उत्तर: भारतीय वन अधिकारी (Forest Officer) के लिए न्यूनतम वेतनमान ₹56,100 रुपये होता है।
प्रश्न: क्या आपको भारतीय वन अधिकारी परीक्षा के बाद वेतन मिलता है?
उत्तर: कोई भी वेतन केवल तभी प्राप्त होता है जब उम्मीदवार का भारतीय वन अधिकारी के रूप में विभाग में चयन हो जाता है।
प्रश्न: Forest range officer salary क्या है?
उत्तर: Forest range officer salary को 33 हजार से 50 हजार रूपये के बीच मे मासिक वेतन प्राप्त होता हैं।
प्रश्न: भारतीय वन सेवा अधिकारी का मासिक वेतन क्या है?
उत्तर: भारतीय वन सेवा अधिकारी को 80 हजार रुपये तक मासिक वेतन (forest officer salary per month) मिलता है।
प्रश्न: मैं भारत में वन अधिकारी कैसे बन सकता हूँ?
उत्तर: भारत में वन अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली वन अधिकारी परीक्षा को पास करना होता है।
प्रश्न: भारतीय वन अधिकारी कैसे बने?
उत्तर: अगर आप वन अधिकारी (forest officer) बनना चाहते हैं, तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से पर्यावरण विज्ञान अथवा zoology अथवा वनस्पति विज्ञान अथवा भूविज्ञान अथवा अन्य संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री का होना अनिवार्य होता है।
प्रश्न: वन विभाग में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
उत्तर: वन विभाग में कई पोस्ट होती हैं जो इस प्रकार से हैं: forest guard (वन रक्षक), फारेस्ट वाचेर (वाइल्डलाइफ गार्ड), फोरेस्टर, ब्लाक ऑफिसर, अस्सिटेंट कंसेर्वेशन ऑफ़ फारेस्ट (सहायक वन संरक्षक), फारेस्ट रेंज ऑफिसर, डिवीजनल फारेस्ट ऑफिसर, चीफ कांसेर्वटर ऑफ़ फारेस्ट (मुख्य वन संरक्षक), कांसेर्वटर ऑफ़ फारेस्ट, एडिशनल प्रिन्सिपल चीफ कांसेर्वटर ऑफ़ फारेस्ट, हेड ऑफ़ फारेस्ट (वन प्रमुख), प्रिन्सिपल चीफ कांसेर्वटर ऑफ़ फारेस्ट आदि।
प्रश्न: भारतीय वन सेवा का गठन कब हुआ?
उत्तर: अखिल भारतीय सेवा अधिनियम 1951 के तहत Indian Forest Service का गठन 1966 में किया गया था।
हम आशा करते हैं कि आपको भारतीय वन अधिकारी वेतन का यह आर्टिकल पसंद आयी होगी। कुछ इस तरह के अन्य आर्टिकल्स का लिंक्स नीचे दी जा रही है। जिन पर क्लिक करके आप आपने ज्ञानकोष को बढ़ा सकते हैं।