IBPS Clerk Vacancy 2024, 6128 पदों पर निकली भर्ती

IBPS Clerk Vacancy 2024 के द्वारा 6128 पदों पर निकली भर्ती, आज ही आवेदन करें

क्या आप बैंकिंग की कलर्क पोस्ट के लिए सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं, यदि हां तो आपका अब इंतेजार खत्म हो गया है क्योंकि IBPS ने Clerk Post के लिए 6128 पदों के लिए आवेदन मांगे है। यदि आप इच्छुक है तो आपको यह खबर आज ही पढ़नी चाहिए और इसके लिए आवेदन करना चाहिए। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस लेख में दी जा रही है। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें और आवेदन करें।

IBPS Clerk Vacancy 2024 का मुख्य विवरण:

चलिए सबसे पहले IBPS Clerk Vacancy 2024 के द्वारा निकली भर्तियों से संबंधित मुख्य विवरण को जान लेते हैं:

  • कलु पदों की संख्या: 6,128
  • IBPS के लिए आवेदन का तरीका: ऑनलाइन

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु सीमा: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 28 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता:

IBPS Clerk Vacancy 2024 का आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीद्वार के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क:

IBPS Clerk Vacancy 2024 करने वाले इच्छुक उम्मीद्वार को सूचित किया जाता है कि आवेदन करने से पहले आप आवेदन शुल्क भुगतान को जाने, क्योंकि आरक्षण नियम के अनुसार SC / ST / PWD व अन्य आरक्षण के तहत लाभ लेने वाले उम्मीद्वारों को  छूट मिलेगी।

  • SC / ST / PWD: ₹ 175
  • UR और अन्य: ₹ 850

महत्वपूर्ण तिथियां:

चलिए अब उन महत्वपूर्ण तिथियों को जान लेते हैं जो आपको IBPS Clerk 2024 से संबंधित पता होना चाहिए। क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि उम्मीद्वार सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर तो देते हैं लेकिन उससे संबंधित एग्जाम की तिथि की सही जानकारी न होने के कारण वे एग्जाम नहीं दे पाते और नौकरी से वंचित रह जाते हैं। इसलिए आप ऐसा न करें और IBPS Clerk 2024 की महत्वपूर्ण तिथियों को जाने और उसके अनुसार एग्जाम से संबंधित तैयारी करें। नीचे दी जा रही महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान पूर्वक देंखे:

  • आवेदन शुरू होने की ऑनलाइन तिथि: 1 जुलाई 2024
  • आवेदन की ऑनलाइन अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2024
  • प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET): 12 अगस्त 2024 से 17 अगस्त 2024
  • प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर Download: अगस्त 2024
  • प्रारंभिक परीक्षा: अगस्त 2024
  • प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम: सितंबर 2024
  • मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर Download: सितंबर / अक्टूबर 2024
  • मुख्य परीक्षा: अक्टूबर 2024
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट: अप्रैल 2025

आवश्यक योग्यता:

अब महत्वपूर्ण तिथियों को जानने के बाद आपको बता दें कि IBPS Clerk 2024 के द्वारा निकली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए।

  • इच्छुक उम्मीद्वार के पास स्नातक डिग्री जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास वैध मार्कशीट/डिग्री प्रमाणपत्र (Valid mark sheet/degree certificate) होना चाहिए। ध्यान रखें कि इस प्रमाणपत्र के द्वारा यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि आप एक स्नातक उम्मीद्वार है।
  • उम्मीद्वार के पास Computer से संबंधित knowledge  भी होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीद्वार Computer Operations / Language में Certificate/Diploma/Degree या उच्च विद्यालय/कॉलेज/संस्थान में Computer/Information Technology Subjects के रूप में अध्ययन किया होना चाहिए।
  • इच्छुक उम्मीद्वार जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसकी आधिकारिक भाषा में पढ़ना/लिखना और बोलना आना चाहिए।

IBPS Clerk Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

चलिए अब जानते हैं कि आप IBPS Clerk Vacancy 2024 के लिए कैसे आवेदन करेंगे:

1. पोर्टल पर New Registration:

  • IBPS Clerk Vacancy 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम-पेज पर ‘Click here to apply Online for CRP Clerk-XIV’ का विकल्प मिलेगा, जिस पर Click करें।
  • नया पेज खुलने पर ‘Click Here For New Registration’ का विकल्प मिलेगा, जिस पर Click करें।
  • सबसे पहले Registration Form को ध्यानसे पढ़ें फिर उसे भरें और दी गई सबमिट बटन पर करें।
  • इसके बाद आपको Login ID और Password मिल जायेगा।

2. पोर्टल में Login:

  • जब उम्मीद्वार पोर्टल पर आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लेगा तो उसके बाद पोर्टल में लॉगिन करें। लॉगिन करने के लिए आप उस Login ID और Password का इस्तेमाल करें जो Registration करने पर मिलती थी।
  • आप आपको नौकरी के लिए Application Form  मिलेगा। इसे ध्यान से देखकर भरें।
  • यहां पर मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का Online भुगतान करें।
  • अब सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपको रसीद मिलेगी। इसे भविष्य में उपयोग के लिए संभाल कर रखें।

महत्वपूर्ण लिंक्स:

Watch IBPS Clerk Vacancy 2024 Youtube Video and understand the job notification

अब हमारी सुपरथर्टी टीम यह आशा कर सकती है कि आपको IBPS Clerk Vacancy 2024 की पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि इससे संबंधित किसी प्रकार की समस्यां हो या आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट बोक्स में लिखें। हमारी टीम आपको तुरंत उसका समादान देगी। नौकरी पाने के मौके को हाथ से न जाने दें और आज ही आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन करें। धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।

[xyz-ihs snippet=”Whatsapp-and-Telegram-Links”]

अन्य सरकारी नौकरियां

कुछ अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी नीचे दी जा रही है, उसे ध्यान पूर्वक देंखे और आवेदन करें:

[pt_view id=”6ed46dd51f”]