EPFO SSA Salary 2024 | जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ

ईपीएफओ एसएसए वेतन, जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ

EPFO SSA Salary 2024

Hello friends, today we will take all types of information related to EPFO like – EPFO SSA Salary, Job Profile, Career Growth, Perks and Benefits, EPFO SSA Recruitment Exam, what is epfo exam, epfo ssa etc.

आज के समय में पूरे विश्व में EPFO को लेन-देन के मामलों में सबसे बड़ा कर्मचारी सुरक्षा संगठन है। ईपीएफओ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (EPFO Ministry of Labor and Employment) के अधीन कार्य करता है जिसका प्रबंधन भारत सरकार द्वारा किया जाता है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सामाजिक सुरक्षा सहायक (SSA) के पद पर पात्र उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर वर्ष ईपीएफओ एसएसए भर्ती परीक्षा (EPFO SSA Recruitment Exam) का आयोजन करता है। जो भी उम्मीदवार ईपीएफओ एसएसए भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इस परीक्षा से समाबंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, Exam पैटर्न, पाठ्यक्रम आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही साथ अभ्यर्थियों को EPFO SSA Salary तथा Job Profile आदि का भी ज्ञान होना चाहिए।

 

ईपीएफओ एसएसए वेतन

बता दें कि EPFO SSA का Basik Salary ₹25,500 रुपए होता है। विभिन्न भत्तों आदि को मिलकर सकाल मासिक In-Hand-Salary ₹42,170 रूपये प्रदान किए जाते हैं।

EPFO SSA को एक आकर्षक Salary के साथ ही कई प्रकार के भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता, आदि प्रदान किया जाता है। ईपीएफओएसएसए को सातवें वेतन आयोग के अनुसार Salary प्रदान की जाती है। EPFO SSA की विस्तृत Salary Structure निम्नवत है:

वेतन सरचना (EPFO SSA Salary Structure)

मूल वेतन (Basic Salary) ₹25,500
महंगाई भत्ता (Dearness allowance) ₹3060
यात्रा भत्ता (Travel Allowance) ₹432
मकान किराया भत्ता (House Rent allowance) ₹6120
सकल वेतन (Gross salary) ₹42,170

इस प्रकार से EPFO ​​SSA का इन-हैंड वेतन ₹42,170 रुपये प्रतिमाह होता है।

 

भत्ते और लाभ (Perks and Benefits)

EPFO ​​SSA कर्मचारियों को आकर्षक Salary के साथ ही साथ कई प्रकार के भत्ते और लाभ का भुगतान किया जाता है जो इस प्रकार से हैं।

  • महंगाई भत्ता (DA)
  • परिवहन भत्ता (Travel allowance)
  • मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
  • चिकित्सीय लाभ (Medical Benefits)
  • इंटरनेट भत्ता (Internet Allowance)
  • अवकाश यात्रा रियायत (Holiday Travel Concession)
  • अन्य भत्ते (Other Allowance)

जॉब प्रोफाइल (Job Profile)

ईपीएफओ एसएसए (EPFO SSA) को अपनी Job Profile के अंतर्गत कई भूमिकाएं और जिम्मेदारियां निभानी होती होती हैं। जिनका वर्णन इस प्रकार से है-

  • ईपीएफओ एसएसए संबंधी सभी Record को Update करना और उनकी सही तरीके से देखरेख करना मुख्य ज़िम्मेदारी होती है।
  • अपने से Senior Officers को Report तथा विवरण प्रस्तुत करना।
  • Data को सुव्यवस्था बनाए रखना।
  • Senior Officers के सवालों को समाधान करना एवं उनका Record करना।

करियर ग्रोथ (Carrier Growth)

ईपीएफओ एसएसए में चयनित कर्मियों को प्रदर्शन तथा वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति कई मौके दिये जाता हैं। पदोन्नति इस प्रकार आरोही क्रम में होती है:

  • अनुभाग अधिकारी (Section Officer)
  • सहायक पीएफ आयुक्त (Assistant PF Commissioner)
  • क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त (Regional PF Commissioner)
  • क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त (Regional PF Commissioner)
  • अपर केंद्रीय पीएफ आयुक्त (Additional Central PF Commissioner)

 

EPFO SSA संबंधी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. प्रश्न: ईपीएफओ एसएसए (EPFO SSA)  का मूल वेतन क्या है?

उत्तर: EPFO SSA का मूल वेतन ₹25,500 होता है।

2. प्रश्न: EPFO SSA को कितना सकल इन-हैंड वेतन भुगतान किया जाता है?

उत्तर: EPFO SSA का सकल वेतन ₹42,170. प्रतिमाह भुगतान किया जाता है।

3. प्रश्न: ईपीएफओ एसएसए को वेतन के अलावा और कौन-से भत्ते प्रदान किए जाते हैं?

उत्तर: ईपीएफओ एसएसए वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते जैसे- महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा लाभ, इंटरनेट भत्ता, अवकाश यात्रा रियायत, अन्य भत्ते आदि प्रदान किए जाते हैं।

4. प्रश्न: क्या ईपीएफओ सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने के कोई अवसर हैं?

उत्तर: हाँ, ईपीएफओ सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने के अवसर हैं।

5. प्रश्न: क्या EPFO SSA केंद्र सरकार की नौकरी है?

उत्तर: EPFO SSA की नौकरी केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है।

6. प्रश्न: एसएसए वेतन क्या है?

उत्तर: EPFO SSA का मूल वेतन 25,500 रुपए होता है। विभिन्न भत्तों आदि को मिलकर सकाल मासिक इन-हैंड वेतन 42,170 रूपये प्रदान किए जाते हैं।

7. प्रश्न: क्या EPFO SSA एक अच्छा जॉब है?

उत्तर: EPFO SSA एक आकर्षक जॉब है। इसमें अच्छे वेतन के साथ कई प्रकार के भत्ते प्रदान किए जाते हैं।

8. प्रश्न: क्या EPFO SSA LIC असिस्टेंट से बेहतर है?

उत्तर: एलआईसी असिस्टेंट और EPFO Social Security Assistant दोनों ही अच्छी नौकरी के पद हैं और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा इनमें से किसी एक को चुना या पसंद किया जा सकता है। उपरोक्त दोनों ही नौकरियों में’ लगभग समान कैरियर के अवसर, विकास, सुविधाएं और वेतन प्रदान किया जाता है।

9. प्रश्न: ईपीएफओ (EPFO) का पूर्ण रूप क्या है?

उत्तर:  EPFO का Full Form Employees Provident Fund Organisation होता है। जिसको हिंदी में भविष्य कर्मचारी निधि अनुदान कहा जाता है।

10. प्रश्न: पीएफ का पैसा कैसे निकाले?

उत्तर: PF का पैसा निकालने के लिए सबसे पहले इसकी Offical Website epfindia.gov.in पर जाएँ। इसके बाद यहां यूएएन और पासवर्ड दर्ज करके अपना अकाउट लॉग-इन करे। फिर आपके मोबाइल पर  ओटीपी आयेगा। इसे दर्ज करने के बाद आपका पीएफ क्लेम ऑनलाइन रजिस्टर हो जाएगा। इस प्रोसेस के कुछ समय बाद आपका पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।

11. प्रश्न: कैसे पीएफ राशि की जांच कैसे करते हैं?

उत्तर: पीएफ राशि की जांच के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर Missed Call करें। इसके बाद EPFO से एक मैसेज आयेगा जिसमें आपके पीएफ खाते की पूरी जानकारी आ जाएगी।

12. प्रश्न: ईपीएफ का मतलब क्या है?

उत्तर: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक Retirement प्लान है जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करता है। ईपीएफ योजना में कर्मचारी तथा उसका नियोक्ता/ कंपनी हर महीने एक समान राशि का निवेश करते हैं जो मूल वेतन तथा महंगाई भत्ते का 12% होता है।

13. प्रश्न: भविष्य निधि (PF)  क्या है विभिन्न प्रकार के भविष्य निधि की व्याख्या करें?

उत्तर: भविष्य निधि (PF) एक सेवानिवृत्ति लाभ योजना है जो सभी वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा संचालित प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) भी तीन प्रकार का होता है। पहला है कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ (EPF), दूसरा है लोक भविष्य निधि यानी (PPF) तथा तीसरा जनरल प्रोविडेंट फंड यानी जीपीएफ (GPF)। इन सभी में ईपीएफ एवम पीपीएफ अत्यंत लोकप्रिय होते हैं।

 

अन्य सरकारी नौकरी और जॉब प्रोफाइल

नीचे कुछ अन्य सरकारी नौकरी और उसके जॉब प्रोफाइल की जानकारी दी जा रही है, जानने के लिए नीचे दी जा रही लिंक्स पर क्लिक करें-
[pt_view id=”9386330y3x”]

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now