Haryana CET Exam, Salary, और Job Profile की जानकारियां

हरियाणा सीईटी वेतन और जॉब प्रोफाइल

Haryana CET Salary 2024

Haryana CET Salary: अब हरियाणा में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बार-बार परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। हरियाणा के युवाओं को सिर्फ कॉमन पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) एक ही परीक्षा देनी होगी। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी, ग्रुप डी और अराजपत्रित शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए Haryana Common Eligibility Test (सीईटी) का आयोजन करता करता है। जो भी उम्मीदवार Haryana CET Exam  पास कर लेते हैं उन्हें CET प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है जिसकी वैधता 3 वर्ष होती है।

 

हरियाणा सीईटी परीक्षा (Haryana CET Exam)

CET Exam उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षण पदों पर भर्ती होने के बाद आकर्षक वेतन दिया दिया जाता है। जो भी अभ्यर्थी Haryana CET Exam की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इससे संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आज के इस पोस्ट में हमने हरियाणा सीईटी Salary आदि के बारे के बारे में विस्तार से वर्णन किया है। इसके अंतर्गत आप इसके वेतन, जॉब प्रोफ़ाइल, भत्ते, लाभ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

 

Haryana CET Salary (वेतन) 2024

हरियाणा सीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को 7th Pay Commission के अनुसार उनके वेतन दिया जाता है। गौरतलब है कि हरियाणा सीईटी पास करने के बाद Group C और Group D पदों के लिए वेतन 9,300 रुपये से 34,800 रुपये मासिक वेतन का भुगतान किया जाता है। Gross annual salary 111,600 रुपये से 4,17,600 तक होता हैं। Haryana CET exam पास उम्मीदवारों को वेतन के साथ-साथ कई प्रकार के भत्ते और लाभ प्रदान किए जाते हैं। जो इस प्रकार से हैं-

  1. महंगाई भत्ता (DA)
  2. मकान किराया भत्ता (House rent allowances)
  3. बोनस (Bonus)
  4. पेंशन (Pension)
  5. वेतन वृद्धि (Salary Increment )
  6. चिकित्सा सुविधाएं (Medical facilities)
  7. पेड लीव्स (Paid Leaves)

Haryana CET: जॉब प्रोफाइल

जो भी उम्मीदवार Haryana CET exam पास कर लेते हैं, उन्हें सबसे पहले 2 वर्ष की probation period में कार्य करना पड़ता है। इस अवधि के दौरान उन्हें प्रशिक्षित दिया जाता है और उनके प्रदर्शन पर नजर रखी जाती है। जब 2 साल की probation period पूरी हो जाती है तो उसके बाद candidates को उनके वांछित पद का आवंटित कर दिया जाता जाता है और वे भत्ते और अन्य लाभ प्राप्त करने के योग्य हो जाते हैं। हरियाणा सीईटी की job profile का विस्तार से वर्णन इस प्रकार से है।

  1. Group C: ग्रुप सी के अंतर्गत उम्मीदवारों को Clerk, Court Typist, Assistant, Primary Teacher, Stenographer, Assistant Sub-Inspector, आदि के रूप में भर्ती किया जाता है। ये ministries एवं regional organizations में पर्यवेक्षी और परिचालन कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाते हैं।
  2. Group D: ग्रुप डी के अंतर्गत उम्मीदवारों को Sweeper, Peon, Gatekeeper, Guard, Barber, Cleaner, Cook, Semi-skilled workers के पदों पर भर्ती किया जाता है और वे उनके आधार पर परिचालन कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाते हैं।
  3. Non-Gazetted Posts: अराजपत्रित पद के अंतर्गत उम्मीदवारों को TGT एवं PGT school teachers, मंत्रालयों तथा क्षेत्र संगठन में मध्य प्रबंधन पदों के रूप में भर्ती किया जाता है और अपने संबंधित कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाते हैं।

 

हरियाणा सीईटी: Career Growth and Promotion

हरियाणा सरकार (Haryana government) के अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मियों को attractive salary के साथ ही साथ कई प्रकार के भत्ते और लाभ प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा state government की नीति के अनुसार कर्मियों का पदोन्नति भी किया जाता है। हरियाणा सीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी के रूप मे permanent career भी मिलता है।

Haryana CET Salary से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

 

प्रश्न: Haryana CET का salary कितना होता है?

उत्तर: हरियाणा सीईटी exam पास करने वाले उम्मीदवारों को 9,300/- रुपये से 34,800 रुपये monthly salary प्रदान किया जाता है।

प्रश्न: हरियाणा CET का probation period कितने साल का होता है?

उत्तर: हरियाणा CET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 2 साल की probation period से गुजरना पड़ता है।

प्रश्न: क्या Haryana CET exam पास करने के बाद पदोन्नति की संभावनाएं हैं?

उत्तर: हां, Haryana CET exam पास करने के बाद उम्मीदवारों को promotion opportunities प्रदान किए जाते हैं।

प्रश्न: Haryana CET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को कौन-कौन से भत्ते प्रदान किए जाते हैं?

उत्तर: Haryana CET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मकान किराया भत्ता, बोनस, महंगाई भत्ता, पेंशन, चिकित्सा सुविधाएं, वेतन वृद्धि, भुगतान की छुट्टियां आदि भत्ते प्रदान किए जाते हैं।

प्रश्न: हरियाणासीईटी के उम्मीदवारों भत्तों और लाभों को प्राप्त करने के लिए कब पात्र होते हैं?

उत्तर: हरियाणासीईटी पास जो उम्मीदवारों परिवीक्षा अवधि पूरी कर लेते हैं, वे हरियाणा सीईटी के भत्ते प्राप्त करने के पात्र योग्य हो जाते हैं।

प्रश्न: Haryana Police में CET क्या है?

उत्तर: हरियाणा CET ( Common Eligibility Test) एक प्रकार की परीक्षा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा Haryana CET Exam का आयोजन किया जाता है और इस परीक्षा में पास होने वाले candidates को Group B और Group C की परीक्षाओं में सीधा दूसरे चरण में प्रवेश मिलेगा।

प्रश्न: क्या Haryana CET अनिवार्य है?

उत्तर: Haryana Staff Selection Commission की परीक्षाओं में बैठने से पहले संयुक्त भर्ती परीक्षा (CET) पास करना अनिवार्य है।

प्रश्न: मैं हरियाणा में CET 2024 की तैयारी कैसे कर सकता हूं?

उत्तर: हरियाणा सीईटी में सफल होने के लिए सामान्य ज्ञान, गणित, रीज़निंग, विज्ञान, कंप्युटर, हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणा सामान्य ज्ञान आदि विषयों को गहन अध्ययन करें।

प्रश्न: हरियाणा में Clerk की salary कितनी होती है?

उत्तर: हरियाणा राज्य में एक clerk की salary 35000 से लेकर 40000 रुपए के बीच होती है।

प्रश्न: IAS का वेतन कितना होता है?

उत्तर: आईएएस अफसर (IAS Officer) का मूल वेतन 56100 रुपये होता है। इसके अलावा उन्हें कई अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।

प्रश्न:हरियाणा में Patwari की salary कितनी है?

उत्तर: हरियाणा Patwari की salary 5,200 – 20,000 मासिक होती है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now