ITI Full Form – आईटीआई का फुल फॉर्म

ITI Full Form in Hindi

आईटीआई का फुल फॉर्म

ITI का full form क्या है?

ITI के full form को समझने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि यह क्या है। ITI एक प्रकार का प्रशिक्षण संस्थान (Training Institute) है जहां पर Students को उनके चूने गए subjects के अनुसार शिक्षा (Education) प्रदान किया जाता है। यहां पर उनके Skill को निखारने का काम किया जाता है ताकि वह भविष्य में अपने आप को उच्च और गुणवान व्यक्ति के रूप में स्थापित कर सकें। आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही informative साबित होने वाला है क्योंकि यह लेख ITI full form and Other Information in Hindi की है। इसे ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको ITI के बारे में कई ऐसी बाते पता चलेगी जो इससे पहले आपने कभी भी नहीं पड़ी होगी।

 

आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

आईटीआई का फुल फॉर्म (ITI Full Form) Industrial Training Institute होता है (ITI Full Form is Industrial Training Institute.)। यदि बात कि जाए कि ITIकी हिंदी क्या होती है तो हिंदी में इसको औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है। बहुत से लोग तो ITI को Jr. Polytechnic Institute भी कहते हैं। यदि आप ITI का कोई Course करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 1 से 2 वर्ष लगेगा। क्योंकि ITI Course की अवधि लगभग 1 से 2 वर्ष की होती है।

 

आईटीआई फुल फॉर्म इन हिंदी (Full form of ITI in Hindi)

दोस्तों अब हमें ITI का Full form पता चल गया है। लेकिन साधरण शब्दों में यदि इसके फुल फॉर्म के एक एक Word को समझने की कोशिश करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। यह भारत सरकार, Ministry of Labor and Planning के द्वारा चलाया जाने वाला प्रोग्राम होता है।

  • I – Industrial: (जैसा कि इस वर्ड से ही पता चल रहा है कि इसमें Industries की बात हो रही है। हमारे देश में कई प्रकार के Industries है जिसमें करोड़ो लोग कार्य करते हैं। उनमें से बहुत से लोग ITI Course किये होते हैं। आज भी यदि आप कही ऐसी Industries के कंपनी में जाओगे तो वे आप से ITI Course के बारे में पुछ ताछ अवश्य करेंगे।)
  • T – Training: (इस Word से पता चलता है कि यहां पर Training देने का काम कराया जाता है जो कि किसी ना किसी Industries के हिसाब से होगा।)
  • I – Institute: (इस Word से पता चलता है कि यह एक शिक्षा का संस्थान है।)

 

अब आप समझ गये होंगे कि आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है और उसका अर्थ। चलिए अब कुछ और अन्य जानकारी लेते हैं-

ITI में कई प्रकार के trades होते हैं। यह आपको चुनना होता है कि आप किस प्रकार के trades की Training लेना चाहते हैं। आप कौन से trades का Course करना चाहते हैं। यहां पर एक बात और गौर करने वाली है कि आप कोई भी trades का Course तभी ले सकते हैं जब आपने 10वीं कक्षा pass कर ली हो। कहने का अर्थ है कि Industrial Training Institute से यदि आप Training लेना चाहते हैं तो आपको पास minimum Qualification 10वीं होनी चाहिए।

  • ITI Full Form: Industrial Training Institute
  • Course Duration: 1 से 2 साल
  • Courses: 80+ Engineering और 50+ Non-engineering Courses
  • Fees: कोर्स के अनुसार
  • Eligibility: 10th पास और 45%+ marks के साथ
  • ITI Official website: भारतीय राज्य के अनुसार अलग अलग

ITI में Admission लिए Documents:

ITI Full Form: अभी तक आपने ने जान लिया कि ITI क्या होता है और उसका Full Form। लेकिन यदि आपको इससे Training Courses करना हो तो आप ITI में Admission कैसे लेंगे। ITI में Admission लेने के लिए आपके पास क्या Documents होनी चाहिए, उसके बारे में जानकारी लेते हैं।

  • 8th, 10th, 12th standard Mark Sheet और Certificates
  • Entrance exam Admit card (यदि आपने दी हो तब)
  • Result या merit list
  • Transfer certificate
  • Domicile certificate
  • Category certificate
  • Identity proof (Voter ID card, Aadhar Card, Driving License आदि।)
  • Other Relevant Documents Instructions

 

ITI में क्या सिखाया जाता है?

यदि आप ITI से कोई course करने जा रहे हैं तो एक बात समझ ले कि यहां पर theoretical से कहीं ज्यादा Practical Knowledge दिया जाता है। Practical Knowledge का हमेशा से ज्यादा माहत्व होता है क्योंकि यह theoretical से कहीं ज्यादा आसानी से समझ आता है। Practical Knowledge हमेशा के लिए दिमाग में एक छाप छोड़ जाता है जिसको हम भूल नहीं पाते हैं। Student ने जो भी Industry का विष्य चुना होता है उसको उसी के अनुसार Practical कराया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसको उस Industry का सभी Skill आसानी से समझ आये और कोई अन्य Confusion ना हो। सही मायने में कहा जाये तो student को Industry के हिसाब से उसमें skills development कराया जाता है।

ITI लड़का और लड़की को समान Training दिया जाता है। यहां पर लड़का और लड़की में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। दोनों को अपने हूनर लेने का समान हक होता है। यहां पर जितने कोर्स लड़कों के लिए मौजूद है उससे कहीं ज्यादा courses लड़कियों के लिए भी है जैसे – Health Care, Skin Care, Fashion Designing आदि।

 

ITI करने में कितना खर्चा आता है?

यदि आप ने 10वीं या उससे ऊपर की कक्षा में अच्छे नम्बर लाये है तो आपको ITI के सरकारी संस्थान में admission मिल जायेगा। जहां पर ITI fee न के बराबर होगी। यदि ऐसा नहीं होता तो आप ITI के private institute में भी admission ले सकते हैं। यहां पर आपको लगभग 25 से 30 हज़ार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

ITI Courses करने के बात कितनी सैलरी की नौकरी मिलती है?

ITI Courses करने के बात यदि आप नौकरी के लिए जाते हैं तो आपको minimum salary 10 से 20 हजार रुपये मिलेगी। लेकिन यह fix कभी नहीं होता। यह आपके ITI Courses पर Depend करता है कि आपने कौन से trade की Course ली है। किसी किसी Industry में आपको शुरुवाती salary 20 हजार से कहीं अधिक भी मिल जाता है। जैसे जैसे आपको काम करने की experience होगी वैसे वैसे आपकी salary भी बढ़ती जायेगी।

क्या आईटीआई कोर्स का कोई लिस्ट है?

ITI Full Form: साधारण रुपय से देखा जाए तो ITI Courses List को मुख्य दो भागों में बाट सकते हैं। पहला Engineering Courses और दूसरा Non – Engineering Courses, ITI में Engineering से संबंधित लगभग 80 से कहीं ज्यादा courses उपलब्ध है वही Non – Engineering में लगभग 50 से अधिक courses आते हैं।

आप ITI Courses करने चाहते हैं तो हमारा सुझाव है कि आपको जिस चीज में आधिक रूचि हो उसी Course को चुने। क्योंकि रूचि के हिसाब से विषय को चुनने का सबसे अधिक फायदा यह है कि आप मन लगाकर वह Course करते हैं नहीं तो बाद में पच्छतावा होता है।

 

सबसे ज्यादा प्रचलित ITI Courses

  1. Fitter (फिटर)
  2. Turner (टर्नर)
  3. Moulder
  4. Plumber (प्लंबर)
  5. Wireman
  6. Machinist
  7. Carpenter (बढ़ई)
  8. Electrician (बिजली मिस्त्री)
  9. Book Binder
  10. Foundry Man
  11. Pattern Maker
  12. Draughtsman
  13. Painter General
  14. Mechanic Diesel
  15. Architectural Ship
  16. Hair And Skin Care
  17. Advanced Welding
  18. Tool And Die Maker
  19. Sheet Metal Worker
  20. Network Technician
  21. Stenography English
  22. Electrical Maintenance
  23. Baker And Confectioner (बेकर और हलवाई)
  24. Welder Gas And Electric
  25. Draughtsman Mechanical
  26. Mason Building Constructor
  27. Mechanic Computer Hardware
  28. Advanced And Tool Die Making
  29. Mechanic Machine Tools Maintenance
  30. Computer Technician

अब हम आशा कर सकते हैं कि आपको आईटीआई फुल फॉर्म इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसके अलावा अगर आप कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

अन्य फुल फॉर्म और उनकी जानकारी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now