JEE Main 2025 Session 2: Exam City Slip जारी, अभी चेक करें

JEE Main 2025 Session 2 के लिए Exam City Intimation Slip जारी हो चुकी है। परीक्षा 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जो की JEE Main का संचालन करती है। उसने दिनांक 20 मार्च 2025 को JEE Main Session 2 की Exam City Intimation Slip जारी कर दी है। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें jeemain.nta.nic.in पर अपना Exam City Intimation Slip चेक कर लेना चाहिए। इसे Download करने के लिए छात्रों को आवेदन संख्या (Application Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) का उपोयग करना होगा।

चलिए सबसे पहले मुख्य तिथियों को जान लेते हैं-

महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियां

परीक्षा तिथि परीक्षा शिफ्ट समय
2, 3, 4, 7 अप्रैल 2025 BE/BTech (पेपर 1) पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे – दोपहर 12 बजे
2, 3, 4, 7 अप्रैल 2025 BE/BTech (पेपर 1) दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे – शाम 6 बजे
8 अप्रैल 2025 BE/BTech (पेपर 1) दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे – शाम 6 बजे
9 अप्रैल 2025 B.Arch और B.Planning (पेपर 2) पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे – दोपहर 12 बजे

 

Exam City Intimation Slip कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप JEE Main 2025 Session 2 के छात्र है और आप Exam City Intimation Slip को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नची दी गई स्टेप का पालन करें-

  1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  2. इसस होमपेज दिखने लगेगा, यहा पर “Session 2 Exam City Slip” के लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  3. फिर अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
  4. इसके बाद जानकारी सबमिट करें।
  5. अब आपको सिटी स्लिप डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा।
  6. इसे डाउनलोड करने और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।

यहां पर JEE Main 2025 परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें और परीक्षा की तैयारी करें।

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  1. यदि आप IITs, NITs, IIITs और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको JEE Main 2025 में अच्छा स्कोर करना आवश्यक है।
  2. वर्ष 2025 के लिए JEE Main दो सेशनों में आयोजित हो रही है, पहली जनवरी और दूसरी अप्रैल में।
  3. जनवरी सेशन के लिए कुल रजिस्ट्रेशन 13,11,544 छात्रों ने कराया था।
  4. अगर आपको Exam City Intimation Slip डाउनलोड करने में को दिक्कत आ रही हो तो आप तुरंत NTA से संपर्क से सम्पर्क करें। जिसके लिए Helpline Number और Email नीचे दी गई है।
  • Helpline Number: 011-40759000
  • Email: jeemain@nta.ac.in

महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

JEE Main City Intimation Slip क्या होती है?

यदि आपने JEE Main 2025 Session 2 के लिए आवेदन किया है और आप परीक्षा देने वाले हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होगा। जिसमें परीक्षा से संबंधित एडवांस सूचना होगी ताकि आपको अपने परीक्षा केंद्र की सही जानकारी मिल सके। यह किसी प्रकार का एडमिट कार्ड नहीं होता है। यह अधिकतर परीक्षा होने के 10 दिन पहले जारी ही जारी हो जाती है।

JEE Main 2025 Session 2 की परीक्षा कब होगी?

NTA ने JEE Main 2025 Session 2 exam dates जारी कर दी हैं, जो इस प्रकार है:

  • Paper 1 (BE/BTech) की परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल 2025 को होगी।
  • Paper 2 (BArch & BPlanning) की परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल 2025 को होगी।

JEE Main 2025 Session 2 City Intimation Slip कब जारी हो गई है?

JEE Main 2025 Session 2 के लिए City Intimation Slip 20 मार्च 2025 को आयोजित हो गई है।
जो भी छात्र JEE Main 2025 Session 2 की परीक्षा देने वाले हैं उनसे अनुरोध है कि वे अपना City Intimation Slip jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड करें।

क्या IIT Paper कभी लीक हुआ था?

अब तक JEE Main या JEE Advanced paper leak की कोई पुष्टि भी नहीं हुई है। हालांकि, JEE Exam को लेकर कुछ विवाद जुरूर हुए हैं जो वर्ष 2023 या 2024 सामने आई थी।

JEE Main 2025 का City Intimation जारी हो गया है?

हाँ, JEE Main Session 2 City Intimation Slip 2025 20 मार्च 2025 को जारी की गई है। यह उम्मीदवारों को उनके exam city की जानकारी पहले से देने के लिए होता है।

क्या JEE Main Exam में शामिल होना अनिवार्य है?

नहीं, JEE Main Exam में बैठना अनिवार्य नहीं है। यह उन छात्रों के लिए जरूरी हो सकता है जो NITs, IIITs और Centrally Funded Technical Institutions में एडमिशन लेना चाहते हैं या JEE Advanced के लिए क्वालिफाई करना चाहते हैं। अगर आपने exam registration किया है लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं होते, तो कोई penalty आप पर नहीं लगेगा, लेकिन आपको उस session के लिए कोई score भी नहीं मिलेगा।

JEE Main Exam हर साल कब होता है?

JEE Main Exam हर साल में दो बार आयोजित किया जाता है: पहला Session 1 जनवरी और दूसरी Session 2 अप्रैल महीने में।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now