Railway Group D Salary Kitna Hai

रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी है?

नमस्कार दोस्तों आज हम यहां पर भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान RRB की बात करेंगे जो देश में सबसे अधिक सरकारी नौकरियां (government jobs) निकालती है। अक्सर देश के युवा जब परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं तो वे सोचते हैं कि Railway Group D Salary Kitna Hai? लेकिन उनको इसका ठीक प्रकार से उत्तर नहीं मिल पाता है। हम छात्रों की इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पास superthirty team का एक research लेकर आये हैं। इसमें आपको आरआरबी ग्रुप डी वेतन 2024 (RRB Group D Salary 2024) से संबंधित वेतनमान, वेतन, भत्ते व लाभ की जानकारियां मिलेगी।

Railway Group D एग्जाम और सैलरी की जानकारी

भारत में जो भी युवा इस समय सरकारी एग्जाम (government exams) की तैयारी कर रहे हैं उनका सपना होता है कि वे एक दिन Indian Railways में काम करें। उनके इस सपने को RRB पूरा करती है। यह RRB board हर साल government job के लिए आधिकारिक अधिसूचना निकालती है। जिसमें Railway Group D Salary और उससे संबंधित सभी प्रकारी की जानकारियां जैसे – exam, exam date, pattern, post, salary, pay scale व मिलने वाली अन्य सविधा का विवरण दिया जाता है।

हर साल Railway Board RRB Group D की भर्ती के लिए कई हजार नौकरियां निकालती है। यह उम्मिद्वारों के लिए सुनहरा अवसर होता है। अब Railway Board RRB के तहत मिली सरकारी नौकरी में कार्य करने वाले उम्मिद्वारों को 7th Pay Commission के दिशानिर्देशों के अनुसार Salary मिलेगी। Railway Group D Salary 2024 के सभी विवरण जैसे salary, profile, salary structure, posts, in-hand salary, allowances व अन्य लाभ की जानकारी यहां पर दी जा रही है। यदि आप भी RRB Group D recruitment exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है।

Railway Group D Salary 2024

Railway Group D Salary 2024 के अनुसार जो भी उम्मिद्वार मैट्रिक्स स्तर पर भर्ती होंगे उनको सातवें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार salary दी जायेगी। यह ₹ 18,000 रुपये मूल वेतन के हकदार होंगे। वैसे सकल वेतन के रूप में 22,500- 25,380 रुपये उनको मिलेगा।

Indian Railway Board (आरआरबी) ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, हेल्पर / असिस्टेंट व असिस्टेंट पॉइंट्समैन के लिए Level One पर 1,03,769 पदों पर भर्ती करेगी। इसलिए सभी उम्मिद्वारों के अनुरोध है कि अपनी तैयारी को दुरस्त कर लें। जैसे ही इसकी पुष्टी सरकार द्वारा हो जाती है। आपको एग्जाम देने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Railway Sarkari Naukari Khabar: Railway RRB NTPC Recruitment, रेलवे ने निकाली 10,000+ पदों के लिए भर्तियां

Railway Group D वेतन संरचना

नीचे Railway Group D वेतन संरचना (Railway Group D salary structure) की जानकारी दी जा रही है। यदि आप railway का यह exam देने के इच्छुक है तो आपको यह विवरण पढ़ना जरूरी है।

पदों का वेतन-लेवल लेवल-1
पे मैट्रिक्स (pay matrix) 7th CPC
वेतनमान (pay scale) ₹5,200-20,200
मूल वेतन (basic salary) ₹18,000
ग्रेड पे (grade pay) ₹1,800
यात्रा भत्ता (Travel allowance) स्थान पर निर्भर
सकल वेतन (Gross salary) ₹22,500-₹25,380

RRB Group D Salary (प्रवेश स्तर के अनुसार)

आरआरबी ग्रुप डी

पे स्केल

वेतन ग्रेड पे RRB Group D ग्रेड पे

(entry level)

PB-1 ₹15,600-60,600 ₹5,400 ₹21,000
₹5,700 ₹23,190
₹6,000 ₹25380
₹7,200 ₹29,730
₹8,400 ₹34,080
PB-2 ₹29,900-10,4400 ₹12,600 ₹40,500
₹13,800 51,420
PB-3 ₹14,400 ₹54,450
₹16,200 ₹63,000
₹46,800-₹1,17,300 ₹19,800 ₹76,590
₹22,800 ₹88,500
PB-6 ₹11,2,200-₹2,00,100 ₹26,100 ₹1,38,300
₹26,700 ₹1,47,300
₹30,000 ₹1,59,000

आरआरबी ग्रुप डी भत्ते और लाभ

भारतीय रेलवे बोर्ड की RRB Group D में मिलने वाले भत्ते और लाभ की जानकारी यहां पर दी गई है।

  1. रात्रि ड्यूटी के लिए भत्ता (Allowance for Night Duty)
  2. दैनिक भत्ता (Daily allowance)
  3. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
  4. महंगाई भत्ता (Dearness allowance)
  5. यात्रा भत्ता (Travel allowance)
  6. निश्चित वाहन भत्ता (Fixed Conveyance Allowance)
  7. ओवरटाइम भत्ता (OTA) (Overtime Allowance)
  8. पूर्वसेवार्थ वृत्ति योजना (Pension scheme)
  9. चिकित्सा सुविधाएं (Medical facilities)

 

आरआरबी ग्रुप डी मकान का किराय भत्ता

भारतीय रेलवे बोर्ड के कर्मचारी को मकान किराया भत्ता बोर्ड द्वारा बनाए गये नियमानुसार प्रदान किया जाता है-

शहरों में मकान का किराया (Cities) HRA (7वें वेतन आयोग)
X Tier I 24%
Y Tier II 16%
Z Tier III 8%

Railway Group D: ग्रोथ एंड प्रमोशन

जो भी कर्मचारी Indian Railway Board Group D के लिए कार्य करते हैं उनको समय-समय पर पदोन्नित भी किया जाता है। जब आप ३ साल इस विभाग में सेवा दे चुके होते हैं तो आपको विभागीय परीक्षा में बैठने के योग्य पात्र मिल जाता है। इस एग्जाम को देने के बाद आपको Promotion प्रदान की जाती है।

जब RRB Group D के कर्मचारी departmental examinations में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो उनको उनके मार्क्स के आधार पर ग्रुप सी के लिए पदोन्नत किया जाता है। जो कर्मचारी departmental examinations में असफल हो जाते हैं वे फिर से RRB Group D Exam को दे सकते हैं। नीचे Indian Railways की पोस्ट-वार पदोन्नति का विवरण दिया जा रहा है उसे ध्यान पूर्वक देंखे।

विभाग (Department) आरआरबी ग्रुप डी पोस्ट पदोन्नति (Promotion)
यांत्रिक (Mechanical) सहायक कार्यशाला

(Assistant Workshop)

अधीक्षक (Superintendent)
सहायक लोको शेड (Assistant Loco Shed (Diesel)) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
सहायक सी एंड डब्ल्यू (Assistant C&W (Carriage and Wagon)) अधीक्षक (Superintendent)
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV (Track Maintainer Grade IV) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
अभियांत्रिकी (Engineering) सहायक पुल (Assistant Bridge) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
सहायक संचालन (Assistant Operations) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
सहायक ट्रैक मशीन (Assistant Track Machine) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
सहायक कार्य (Assistant Works) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
सहायक कार्य (Assistant Works (Workshop)) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
विद्युतीय (Electrical) सहायक लोको शेड (Assistant Loco Shed) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
सहायक टीएल और एसी (Assistant TL & AC (Workshop))
सहायक टीएल और एसी (Assistant TL & AC (Train Lights & AC)) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
सहायक टीआरडी (कर्षण वितरण) (Assistant TRD (Traction Distribution)) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
स्टोर (Stores) सहायक डिपो (Assistant Depot) डिपो सामग्री अधीक्षक ग्रेड I (Depot Material Superintendent Grade I)
सिग्नल और दूरसंचार (Signal & Telecommunication) सहायक सिग्नल और दूरसंचार (Assistant Signal & Telecom) अनुभाग अभियंता (Section Engineer)
Traffic असिस्टेंट पॉइंट्समैन (Assistant Pointsman) अधीक्षक (Superintendent)
चिकित्सा (Medical) अस्पताल सहायक (Hospital Assistant) अधीक्षक (Superintendent)

Railway Group D से संबंधित कुछ प्रश्न और उसके उत्तर

 

प्रश्न- Railway Group D के कर्मचारियों को basic pay कितना मिलता है?

उत्तर- भारतीय रेलवे Group D में कार्य करने वाले कर्मचारियों को इस समय basic pay ₹18,000 प्रदान किया जाता है।

 

प्रश्न- Railway Group D के पदों पर कार्य करने वाले कर्मचारी को पे बैंड 1 में ग्रेड पे क्या मिलता है?

उत्तर- Railway Group D के पदों पर कार्य करने वाले कर्मचारी को पे बैंड 1 में ग्रेड पे ₹5,400 मिलता है।

 

प्रश्न- क्या Railway Group D में पदोन्नति होती है?

उत्तर- हां, Railway Group D में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी को ३ साल की सर्विस पुरा करने पर उन्हे departmental examination में बैठने का अधिकार मिल जाता है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर उनका प्रमोशन Group C में हो जाता है।

 

प्रश्न- वेतन मैट्रिक्स का स्तर क्या होता है जिसके तहत Railway Group D वेतन गिरता है?

उत्तर- Railway Group D Salary पे मैट्रिक्स के स्तर 1 में वेतन गिरता है।

प्रश्न- क्या Railway Group D के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलता है?

उत्तर- हां, भारतीय रेलवे Group D के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान करता है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now