Bihar Sakshamta Pariksha: शिक्षक नियमावली में बदलाव और लेटेस्ट अपडेट

अब बिहार में Sakshamta Pariksha 3 की बजाए 5 बार होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक नियमावली में बदलाव को मंजुरी देते हुए यह फैसल लिया। किया आप जानते हैं कि बिहार सक्षमता परीक्षा क्या है? अगर नहीं तो इस लेख में बने रहीये आपको Bihar Sakshamta Pariksha के बारे में पूरी जानकारी दी रही है।

दोस्तों, एक बार फिर से आपका SuperThirty.com पर स्वागत है। आज के इस लेख में हम बिहार सक्षमता परीक्षा के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यदि आप बिहार में शिक्षक (Teacher) बनने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार अवश्य बिहार सक्षमता परीक्षा के बारे में जानना चाहिए।

बिहार सक्षमता परीक्षा क्या है?

यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो बिहार सरकार द्वारा कराई जाती है। इस परीक्षा को कराने का उद्देश्य शिक्षकों, छात्रों तथा अन्य प्रतिभागियों की शैक्षणिक, व्यावसायिक और कौश-संबंधी क्षमताओं की जांच करना है। Bihar Sakshamta Pariksha के क्षेत्र में जुड़ी भर्ती और प्रमोशन (Recruitment and promotion) के लिए कराई जाती है। इस परीक्षा में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके बारे में चर्चा नीचे की जा रही है।

YouTube player

बिहार सक्षमता परीक्षा प्रकार और आवेदन कब होगी

यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है। इसके लिए आवेदन नवम्बर से दिसम्बर में हो चुकी है चिसके लिए परीक्षा की तिथि जल्द जारी हो सकती है। लेकिन यदि आपने अभी तक बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाये है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसकी अगली परीक्षा के लिए आवेदन मार्च 2025 से अप्रैल 2025 के बीच हो सकता है। इसलिए आधिकारिक वेबसाइट की Notification को चेक करते रहें।

आयोजन बोर्ड का क्या नाम है?

बिहार सक्षमता परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB: Bihar School Examination Board), पटना द्वारा किया जाता है। इस बार यह परीक्षा 26 से 31 दिसंबर 2024 के बीच होने वाली है। जिन उम्मीद्वारो ने Bihar Sakshamta Pariksha के लिए 25 नवम्बर 2024 से 6 दिसंबर 2024 के बीच किया था उनका अब एग्जाम होगा। आपको हमारी टीम सुपरथर्टी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

परीक्षा का स्वरूप और प्रश्न वितरण

बिहार सक्षमता परीक्षा का स्वरूप और प्रश्न का वितर समझने के लिए आपको नीचे दी जा रही Table को समझना होगा। चलिए Table को देखते हैं –

श्रेणी प्रश्नों की संख्या भाग 1 (भाषा) भाग 2 (सामान्य अध्ययन) भाग 3 (संबंधित विषय)
कक्षा 1 से 5 के शिक्षक 150 30 40 80
कक्षा 6 से 8 के शिक्षक 150 30 40 80
कक्षा 9 से 10 के शिक्षक 150 30 40 80
कक्षा 11 से 12 के शिक्षक 150 30 40 80

परीक्षा की अवधि:

बिहार सक्षमता परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होती है जिसमें ऊपर बताई गई Table के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं। चलिए अब आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) की बात कर लेते हैं क्योंकि इसके बिना आप इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  1. मैट्रिक और इंटरमीडिएट (Matriculation and Intermediate) के प्रमाण पत्र व अंक पत्र
  2. स्नातक और स्नातकोत्तर (Undergraduate and postgraduate) के प्रमाण पत्र व अंक पत्र
  3. B.Ed., D.El.Ed., B.Lib. या अन्य प्रशिक्षक प्रमाण पत्र
  4. आरक्षित श्रेणी के लिए जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  5. आधार कार्ड
  6. TET/CTET/STET उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
  7. नियुक्ति पत्र (नियोजन इकाई द्वारा)
  8. दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disabled certificate)

अब चलिए इसके लिए योग्यता और उत्तीर्णांक को जान लेते हैं-

श्रेणी (Category) उत्तीर्णांक (Passing marks)
सामान्य (General) 40%
पिछड़ा वर्ग (Backward Classes) 36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Extremely backward class) 34%
अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) 32%
दिव्यांग और महिलाएं (Disabled and women) 32%

 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि: 25 नवंबर 2024
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 26 नवंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 8 दिसंबर 2024
  • एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी: परीक्षा से पहले
  • परीक्षा परिणाम (Exam Result): परीक्षा के बाद

आवेदन शुल्क

  • General/OBC/EWS: ₹1100/-
  • SC/ST: ₹1100/-
  • भुगतान का माध्यम (Mode of Payment): Online (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग)

यहां पर दी गई बिहार सक्षमता परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन शुल्क की जानकारी Bihar Sakshamta Pariksha Phase 3 की बताई गई है लेकिन जैसे ही नई घोषणा जारी होगी। हमारी टीम उस परीक्षा की फेज के अनुसार इस वेबपेज को अपडेट कर देगी। इसलिए सुपरथर्टी वेबसाइट को समय-समय पर देखते रहें और बिहार सक्षमता परीक्षा से अपने आप को अपडेट रखें।

बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?

यदि आप बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको निम्न स्टेप का पालन करना होगा-

  1. आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com/login पर जाएं।
  2. यहां पर दी गई “New Candidate? Register New Candidate” विकल्प पर Click करें और अपना Login ID और Password बनाएं।
  3. इसके बद प्राप्त ID और Password की सहायता से
  4. सभी आवश्यक जानकारी और Document Form में अपलोड करें।
  5. इसके बाद शुल्क जमा करें
  6. फिर Final Submit करें और भविष्य के लिए Print Out ले लें।

जानें शिक्षक नियमावली में बदलाव –

अब यह परीक्षा 3 बार के बजाए 5 बार होगी, बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) में इससे जुड़ी 44 एजेंडों पर मुहर लग चुकी है। अब शिक्षक जहां पढ़ रहे हैं वहीं से योगदान दे पायेंगे पहले यह प्रावधान इस परीक्षा में नहीं था। अब इन शिक्षकों की Transfer-Posting भी नहीं होगी। बिहार सक्षमता परीक्षा पास करने वाले उम्मीद्वारों के प्रमाण पत्रों (Certificates) की जांच होगी इसके बाद ही स्थायी सर्विस दी जायेगी।

बिहार में इस समय नयोजित शिक्षकों की संख्या (Number of teachers employed) 3, 39, 143 हैं। अभी बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 1 में 1 लाख 87 हजार 818 शिक्षक पास हुए थे जबकि फेज-2 में 65 हजार 716 शिक्षक पास हुए थे और अभी भी 85609 शिक्षकों की भर्ती होनी बाकी है। जिसके लिए बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 3 का आयोजन हो रहा है। बिहार में हर साल शिक्षकों की नई भर्ती (new recruitment of teachers) के लिए यह परीक्षा कराई जाती है। अलगी भर्ती और परीक्षा की सूचना के लिए Official Notification को देंखे।

बिहार सक्षमता परीक्षा और शिक्षक प्रावधान:

A. ट्रांसफर का प्रावधान:

  • सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों का ट्रांसफर (Transfer of teachers) अब नहीं होगा।
  • शिक्षकों को पहले की तरह विशिष्ट शिक्षक का वेतन मिलेगा।

B. पहले की स्थिति:

  • पहले बिहार सक्षमता परीक्षा के बाद शिक्षकों का ट्रांसफर होता था।
  • शिक्षकों को बिहार राज्यकर्मी शिक्षक का वेतन दिया जाता था।

C. शिकायत प्रक्रिया:

  • जिन शिक्षकों की शिकायत अभिभावक करते हैं, उन शिक्षको को इसका जवाब देना होगा।
  • विभागीय जांच होगी, और यदि शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अल्टीमेटम दिया जाएगा।

D. अनुशासनात्मक कार्रवाई:

  • अगर कोई शिक्षक स्कूल का माहौल खराब करता है, तो उसका वहां से ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • नियम के अनुसार शिक्षक को दूसरे ब्लॉक या जिले में भेजा जा सकता है।

E. डीएम की भूमिका:

  • डीएम नोटिस जारी करके शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांग सकते हैं।

F. अपील की प्रक्रिया:

  • यदि कोई शिक्षक ट्रांसफर से नाराज होता है तो वह निदेशक के पास अपील कर सकता है।
  • यदि निदेशक से असंतुष्टी का मामला आता है तो शिक्षक सचिव के पास अपना मामला ले जा सकता है।

अब आप Bihar Sakshamta Pariksha से संबंधित नए अपडेट को जान और समझ गये होंगे। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बोक्स में हमें बताएं। धन्यवाद।