भारत में हर साल किसी न किसी राज्य में प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती रहती हैं। इन परीक्षाओं में लाखों युवा हिस्सा लेते हैं। उनमें से कुछ को सफलता मिल जाती है और कुछ असफल हो जाते हैं। जो छात्र असफल हो जाते हैं वे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लग जाते हैं। बहुत से छात्र अक्सर यह जानना चाहते हैं कि Competitive Exams की तैयारी कैसे करें? यानी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें? ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि छात्रों को उनकी दुविधा से बाहर निकालें। ताकि वे अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सावधानी पूर्वक कर सकें।
आज हम आपको बताएंगे कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें। आज शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज कुछ छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन कोचिंग का सहारा ले रहे हैं तो कुछ ऑफलाइन कोचिंग का सहारा ले रहे हैं। आज आपको कई ऐसे छात्र भी मिल जाएंगे जो बिना कोचिंग की मदद के बिना ही प्रतियोगी परीक्षा पास कर चुके हैं। ऐसे छात्रों द्वारा बताए गए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के टिप्स अगर आपको मिल जाएं तो आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी बेहतर हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को बेहतर बनाया जा सकता है।
सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत अधिक मन लगाकर पढ़ने की अवश्याकता होती है। यदि आपने परीक्षा की तैयारी सही की तो आप अवश्य प्रतियोगी परीक्षा पास करने में सफल होंगे। Government Jobs पाने का सपना तभी सच हो सकता है जब आप मन लगाकर परीक्षा की तैयारी की जायें।
बिना कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
आज के बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो करना चाहते हैं लेकिन वे ये मन में सोच चुके हैं कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बिना कोचिंग के नहीं किया जा सकता। जो की पूरी तरह से गलत हैं। यह जरूर है कि जो लोग कोचिंग करते हैं उनके लिए परीक्षा पास करना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि उन्हें सही Guideline अथार्त मार्गदर्शन मिल जाता है। लेकिन ऐसा नहीं की प्रतियोगी परीक्षा पास बिना कोचिंग के नहीं कर सकते। यदि छात्र पूरी लगन, मेहनत, समयसारणी और सही Notes के साथ घर बैठे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो वे अवश्य सफल हो सकते हैं। आपने अधिकतर Toppers या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की बात सुनी होगी जिसमें उनका मानना है कि Coaching Class के द्वारा पढ़ाई करके Top करना छात्र पर निर्भर करता है| अच्छी कोचिंग लेने से छात्र को परीक्षा पास करने में असानी होती है न की टॉप करने में। यदि छात्र को अच्छा मार्गदर्शन मिले तो उसे Coaching की जरूरत नही पड़ेगी।
यदि आप बिना कोचिंग के परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले परीक्षा पैटर्न (Exam pattern) समझने की आवश्यकता होती है और इसके बाद अच्छी रणनीति की। इसके बाद आपको सबसे पहले यह चिन्हित करने की आवश्यकता होती है कि आपको कौन से विषय या Topic (Subject or topic) में दिक्कत हो रही है। आप परीक्षा विषय (Test subject) के किस क्षेत्र में सबसे मजबूत है उसको आधार मानकर Time Table के अनुसार सभी विषयों की तैयारी करना चाहिए।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
1. परीक्षा के लिए समय सरणी बनाएं
प्रत्योगी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आप एक समय सारणी (Time table) बनाएं जो कम समय और लक्ष्यों को पार करने में मदद करेगा। इस समय सारणी में आप हरके विषय के लिए समय दें ताकि कोई भी विषय मिस न हो सकें। जब आप एक किताब लेकर बैठ जाए तो बैठ मत रहीये बल्कि थोड़ा आराम भी बीच बीच में कर लें। समय सारणी का अनुसरण दृढतापूर्वक करें।
2. अध्ययन सामग्री का चुनाव
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सम्बंधित विषय वस्तु का होना बहुत ही जरूरी है इसलिए विषय वस्तु का ध्यानपूर्वक चुनाव करें।
3. प्रतियोगी परीक्षा के लिए नोट्स बनाएं
Competitive exam के लिए यदि आप बिना कोचिंग की तैयारी करते हैं, तो उसके लिए Notes बनाते जाइए, ताकि कम समय में उसको दोहराया जा सकें। किसी भी चीज को दोहराते रहने से वह चीज हमेशा के लिए याद हो जाती है। नोट्स बनाते समय विषय और Topics को साफ़ साफ लिखे ताकि समझने में दिक्कत न हो।
4. परीक्षा तैयारी के दौरान सभी विषय की अलग अलग किताब लें
यदि आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि सभी Subjects की अलग अलग किताब लें। यदि आप परीक्षा की तैयारी के लिए एक ही किताब पढते है तो यह कभी भी सही नहीं है। आप जो विषय की परीक्षा दे रहे हैं उससे संबंधित बिषय की ही प्रश्न परीक्षा में पूछे जायेंके इसलिए अलग अलग किताब होना भी आवश्यक है।
5. प्रतियोगी परीक्षा के हिसाब से सोशल ग्रुप बनायें
आज के समय में social networks जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter, telegram आदि बहुत ही प्रसिद्ध है और इनकी लोकप्रियता की वजह से अब इनका उपयोग परीक्षा की तैयारी में भी होने लगी है। इन ग्रुप में बहुत सारे ऐसे छात्र भी होते हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी करने में मदद कर सकते हैं।
6. परीक्षा की तैयारी के लिए एकान्त व शुद्ध वातावरण का चुनाव
कहते हैं न कि मन और तन शुद्ध हो तो कार्य भी अच्छा होता है। यदि आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप आपने लिए एक बेहतर जगह का चुनाव करें जहां की वातावरण शुद्ध हो और वह एकांत में हो। ऐसा करने से आपका मन शुद्ध रहेगां तथा आप एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
7. एक ही लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें
यदि लक्ष्य एक हो और उसके पाने के लिए आप सख्त मेहनत करें तो लक्ष्य को पाना आसान हो जाता है। कई बार ऐसा देखने मिलता है कि छात्र अपना लक्ष्य परीक्षा को पास करने का बनाते तो है लेकिन साथ साथ में वह दूसरी चीजों की भी तैयारी करते हैं, इससे आपका लक्ष्य पर से फोक्स हट जाता है और दोनों ही चीजों में असफलता हाथ लगती है। इसलिए एक ही लक्ष्य बनाये और उसको ही करने पर ध्यान लगा कर रखे जब तक कि लक्ष्य हासिल न हो जाये।
8. परीक्षा की तैयारी पूरी मेहनत व लगन से करें
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान जब तक आप पूरी लगन से पढ़ाई नहीं करते तब तक आपकी पढ़ाई व्यर्थ है। कोई भी कार्य एक समय एक ही करना चाहिए या तो आप पढ़ लें या भी परीक्षा की तैयारी कर लें। यदि आप मन लगाकर पूरी मेहनत के साथ पढ़ेंगे तो अवश्य ही आपको मंजिल मिल जायेगी।