NFC ITI Trade Apprentice Recruitment

NFC ITI ट्रेड अपरेंटिस भर्ती शुरू, 300 पोस्ट, आज ही आवेदन करें

NFC ITI ट्रेड अपरेंटिस के पद पर कार्य करने का शानदार मौका। नई NFC ITI Trade Apprentice Recruitment 2024 के लिए भर्ती शुरू हो चुकी है! जानकारी के लिए बता दें कि कुल 300 पदों के लिए आवेदन होना है।

यदि आप इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए इच्छुक है तो आज ही आप ITI अपरेंटिस जॉब्स 2024 का हिस्सा बनने के लिए इस notification को जानें और समझें।

आवेदन करने की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी इस ब्लोग में दी गई है। इसे पढ़ें और जल्दी अवेदन करें क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि कही निकल न जाएं।

NFC ITI Trade Apprentice के लिए रिक्तियों का विवरण

चलिए सबसे पहले यहां पर NFC ITI ट्रेड अपरेंटिस की सम्पूर्ण रिक्तियों को जान लेते हैं। क्योंकि इससे आपको यह पता चल जायेगा कि कौन से पद के लिए कितनी भर्तियां होने जा रही है।

पद का नाम कुल पद
Fitter 95
Turner 22
Electrician 30
Machinist 17
Attendant Operator (Chemical Plant) 07
Instrument Mechanics 11
Electronics Mechanics 18
Laboratory Assistant (Chemical Plant) 10
Motor Mechanics (Vehicle) 03
Draughtsman (Mechanical) 02
Computer Operator and Programming Assistant (COPA) 47
Diesel Mechanic 04
Carpenter 04
Plumber 04
Welder 24
Stenographer (English) 02

अब NFC ITI Trade Apprentice Recruitment 2024 की महत्वपूर्ण तिथियों को जान लेते हैं ताकि समय रहते इसके लिए आवेदन किया जा सकें।

NFC ITI ट्रेड अपरेंटिस भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 25th November 2024

आयु सीमा (25-11-2024 के अनुसार)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु (General): 25 Years
  • OBC के लिए अधिकतम आयु: 28 Years
  • SC/ST के लिए अधिकतम आयु: 30 Years

शैक्षणिक योग्यता

यदि आप NFC ITI Trade Apprentice 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज ही अपने दस्तावेजों की जांच करें। 10वीं कक्षा और संबंधित ट्रेड में ITI पूरा किये हुए उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए NFC ITI Trade Apprentice Recruitment 2024 Notification को देखना न भूलें।

NFC ITI ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024 को वीडियों के माध्यम से समझने के लिए लिए नीचे दी जा रही वीडियों को ध्यानपूर्वक देखें।

Job Video: NFC ITI ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024: 300 पोस्ट

YouTube player

आवेदन कैसे करें?

यदि आप NFC ITI Trade Apprentice 2024 के तहत सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ने के बात आप आधिकारिक सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ें। आधिकारिक सूचना की लिंक नीचे दी गई है। 

NFC ITI Trade Apprentice Job Notification 2024

अब इसके बाद नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करकें आवेदन लिंक को ढूंढे और आवेदन करें।

Official Website: https://www.apprenticeshipindia.gov.in

अब आप इस ब्लोग के लिए अपनी प्रतिक्रिया लिख सकते हैं। हमारी टीम आशा करती है कि आपको यह लेख पसंद आई होगी। इसी तरह के सरकारी नौकरी से संबंधित लेख को पाने के लिए आज ही हमारे वेबसाइट के लिए को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हमारी टीम वीडियों के माध्याम से भी सरकारी नौकरी की सूचना देती है, जिसे पाने के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनेल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

SuperThirty Channel Subscribe Now
अन्य सरकारी नौकरियों से संबंधित जानकारी के लिए नीचे जा रही लिंक्स पर क्लिक करें और पूरी जानकारी लें। यदि हमारी जानकारी अच्छी लगे तो उसे दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Other Job Notification:

  1. RPSC Lecturer Vacancy 2024 for PGT Teacher
  2. IOCL Diploma & Graduate Apprentice Recruitment
  3. यूपी महिला एवं बाल विकास विभाग में 23,753 पदों पर भर्ती शुरू
  4. UPSSSC महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Health Worker) भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now