इंडियन आर्मी क्लर्क सैलरी, अलाउंस और जॉब प्रोफाइल

इंडियन आर्मी क्लर्क सैलरी

वर्तमान समय में Indian Army की गिनती विश्व की सबसे बड़ी सेनाओं में की जाती है। भारतीय सेना में कार्यरत सभी कर्मचारी देश की रक्षा के प्रति समर्पित होते हैं। देशहित कार्यों को करना उनके लिए स्वयं को सम्मानित अनुभव कराने जैसा होता है। भारत सरकार (The Government of India) भी Indian Army के कर्मचरियों का पूरा ध्यान रखती है और उन्हें आकर्षक Salary हर महीने प्रदान करती है।

भारतीय सेना में posted clerks को 7th Pay Commission guidelines के अनुसार salary का भुगतान किया जाता है। आज के इस post में हम Indian Army में कार्यरत क्लर्क इन-हैंड वेतन, लाभ, भत्तों, Job Profile और करियर ग्रोथ (in-hand Salary, Benefits, Perks, Job Profile and Career Growth) आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

7वें वेतन आयोग के अनुसार इंडियन आर्मी क्लर्क सैलरी

भारतीयसेना (Indian Army) में तैनात क्लर्क को 7th Pay Commission के अनुसार salary के रूप में एक अच्छी ख़ासी राशि का भुगतान किया जाता है। भारतीय सेना (Indian Army) के क्लर्कों को ₹32,000 रुपये मासिक वेतन (monthly salary) प्रदान किया जाता है। इसके अलावा और कई प्रकार के भत्ते और लाभ भी प्रदान किए जाते हैं।

Indian Army हर साल clerk के पद पर योग्य और इच्छुक candidates की भर्ती के लिए exam का आयोजन करती है। इस परीक्षा में तीन चरण होते हैं- चिकित्सा परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण तथा सामान्य प्रवेश परीक्षा शामिल है।

भारतीय सेना क्लर्क परीक्षा (Army Clerk exam) में जो भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इसकी salary structure और job profile समेत भर्ती से संबन्धित सभी बातों के बारे में पूरी जानकारी यहां दी जा रही है। आज के इस लेख में हमने भारतीय सेना के क्लर्क के वेतन (Indian Army Clerk Salary 2024) और जॉब प्रोफ़ाइल (job profile) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

 

भारतीय सेना क्लर्क वेतन

जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि Indian Army के clerks को सातवें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार salary मिलता है। शुरू के दिनों में ₹20,000 रुपये Monthly Salary दिया जाता है। अनुभव के आधार पर वेतन में वृद्धि होती रहती है। भारतीय सेना के क्लर्कों को औसतन ₹32,000 रुपये monthly salary मिलता है। वेतन के अलावा उन्हें विभिन्न प्रकार के allowances और कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाते हैं।

 

भारतीय सेना क्लर्क: वेतन संरचना

भारतीय सेना क्लर्क वेतन संरचना इस प्रकार है:

प्रारंभिक वेतन

(starting salary)

₹20,000
औसत वेतन

(average salary)

₹32,000
भत्ता (allowance)
  • महंगाई भत्ता (dearness allowance)
  • यात्रा भत्ता (Travel allowance)
  • प्रतिनियुक्ति भत्ता (Deputation Allowance)
  • जलपान भत्ता (refreshment allowance)
  • बाल देखभाल भत्ता (child care allowance)
  • दैनिक भत्ता (daily allowance)
  • मकान किराया भत्ता (house rent allowance)
  • वाहन भत्ता (conveyance allowance)
  • चिकित्सा भत्ता (medical allowance)
  • निर्वाह भत्ता (medical allowance)
  • ईंधन व्यय (fuel expenditure)

 

भत्ते एवं सुविधाएं (Indian Army Clerk allowances 2024)

भारतीय सेना के क्लर्कों को परिवीक्षा काल (Probation Period) की सेवा करने के बाद वेतन और भत्तों (salary and allowances) की एक अच्छी राशि के अलावा विभिन्न भत्ते और लाभ (perks and benefits) मिलते हैं। इनमें से कुछ भत्ते और लाभ इस प्रकार हैं:

  1. चिकित्सा सुविधाएं (Medical Facilities)
  2. यात्रा भत्ता (Transport allowance)
  3. पेड लीव्स (Paid Leaves )
  4. पेंशन (Pension)
  5. स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)
  6. बक्शीश (Bonus)
  7. वेतन वृद्धि और प्रोत्साहन (Increment)
  8. सरकारी आवास और अधिक (Government Quarters)

 

भारतीय सेना क्लर्क: जॉब प्रोफाइल

Indian Army में Clerk के post पर सेलेक्ट होने के बाद candidates को दो साल की परिवीक्षा काल (Probation period) से गुजरना पड़ता है, इस अवधि के दौरान उनके प्रदर्शन की निगरानी की जाती है। जब दो साल का Probation period पूरा हो जाता है तो वे स्थायी कर्मचारी हो जाते हैं। भारतीय सेना में कार्यरत clerks को कई भूमिकाएं तथा जिम्मेदारियों को निभाना पड़ता है जो इस प्रकार हैं:

  1. Files और Records को सही रखना।
  2. सेना की सभी बैठकों में भाग लेना और बैठक के क्रियाकलाप को note करना।
  3. बुनियादी बहीखाता कार्य और Invoices, Checks आदि जारी करना।
  4. Senior Officers द्वारा सौंपे गए कार्यों को सही और समयबद्ध समय में पूरा करना।

 

इंडियन आर्मी क्लर्क करियर ग्रोथ

भारतीय सेना में कार्यरत क्लर्क को सीखने और बढ़ने के कई अवसर प्राप्त होते हैं। clerks के व्यक्तिगत विकास के लिए कई प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा Indian Army clerks के salary और allowances में भी वृद्धि होती है। कहने का आशय यह है कि Indian Army Clerk एक ऐसी नौकरी होती है जिसमें विकास की असीम संभावनाएं होती हैं।

Indian Army Offical Website: indianarmy.nic.in

वेतन संबंधी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

भारतीय सेना क्लर्क का प्रोबेशन पीरियड कितना होता है?

भारतीयसेना क्लर्क को 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि (Probation duration) के लिए सेवा देनी होती है।

 

Indian Army Clerk का औसत वेतन कितना है?

Indian Army Clerk का औसत वेतन ₹32,000

 

इंडियन आर्मी Clerk की शुरुआती सैलरी कितनी होती है?

भारतीय सेना Clerk का प्रारंभिक वेतन ₹20,000 रुपये है।

 

क्या Indian Army Clerk के salary में कोई वृद्धि हुई है?

हां, Indian Army Clerk के salary में कई तरह की वृद्धि होती है।

 

Indian Army Clerk के लिए चयन के चरण क्या हैं?

भारतीय सेना क्लर्क को चयन के तीन चरणों से गुजरना पड़ता है- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा परीक्षा और सामान्य प्रवेश परीक्षा।

 

इंडियनआर्मी क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?

इंडियनआर्मी क्लर्क का प्रारंभिक वेतन- ₹20,000 होता है और औसत वेतन-₹32,000 रुपये मासिक होता है।

 

भारतीय सेना-क्लर्क का क्या काम होता है?

भारतीय सेना में तैनात क्लर्क का प्रमुख कार्य कार्यालय के दस्तावेजों को तैयार करना, बुक कीपिंग, सूची प्रबंधन, पर्सनल डॉक्युमेंटेशन आदि होता है।

 

क्या आर्मी क्लर्क एक अच्छी नौकरी है?

आर्मी क्लर्क एक अच्छी नौकरी है। यही कारण है कि यह नौकरी युवाओं की पसंदीदा नौकरी है।

 

आर्मी क्लर्क का पद क्या होता है?

Army Clerk का पद Soldier होता है।

 

Army Clerk का running time क्या होता है?

आर्मीक्लर्क के candidate को सर्वप्रथम 1600 मीटर की दौड निकलनी होती है। जिसमे मैदान पर 400 मीटर का एक track होता जिसके 4 राउंड लगाने होते है जिसके लिए सिर्फ 5 मिनिट 45 सेकेंड का समय दिया जाता है।

 

भारतीय सेना क्लर्क की हाइट कितनी होती है?

सेना क्लर्क के लिए उम्मीदवार की हाइट कम से कम 160 cm होनी चाहिए और छाती 77 cm होना चाहिए।

 

Indian Army Clerk में कितने मार्क्स होने चाहिए?

Army Clerk पद के आवेदन के लिए 60% अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य होता है।

 

क्या सेना का क्लर्क पैरा एसएफ में शामिल हो सकता है?

अगर सेना का क्लर्क पैरा एसएफ की योग्यता रखता है तो वह पैरा एसएफ में शामिल हो सकता है।

 

Army Clerk की योग्यता क्या है?

Indian Army Clerk भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 60% प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ 12वी पास होना चाहिये। इसके साथ ही हरएक विषय मे न्यूनतम 50 नंबर होने अनिवार्य होते हैं।

 

भारतीय सेना आर्मी भर्ती कब आएगी?

भारतीय सेना आर्मी ने नोटिफिकेशन जारी कर विभि‍न्‍न पदों (Indian Army Recruitment 2022) पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्र‍िया 24 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मदीवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 23 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

अन्य सरकारी नौकरियां

  1. दिल्ली कांस्टेबल वेतन
  2. बिहार दरोगा सैलरी
  3. आईएएस सैलरी
  4. आरपीएससी आरएएस वेतन

Leave a Comment

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now