IIT-JEE Full Form in Hindi

आईआईटी-जेईई का फुल फॉर्म हिंदी में

IIT-JEE का फुल फॉर्म जानने से पहले क्या आप जानते हैं कि यह क्या है। अगर नहीं तो इस लेख में बने रहीये। और अगर जानते भी है तभी यह लेख आपके लिए बहुत उपोयगी साबित होगी। क्योंकि हम यहां पर IIT-JEE के उन पहलुओ पर भी बात करेंगे जिसके बारे में कोई आपको नहीं बताता है। IIT-JEE का Full Form इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन होता है। अथार्त इसका मतलब Indian Institute of Technology Joint Entrance Examination होता है।

यह एक प्रकार का प्रवेश परीक्षा है। यह उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपने करीयर की शुरूआत करना चाहते हैं। हिंदी में IIT-JEE का पूरा नाम अथार्त Full Form भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा है।

IIT और JEE के बीच क्या अंतर है?

साधारण रूप से जब आप IIT-JEE को पढ़ते हैं तो आपको लगता होगा की यह किंही दो नामों का Short Form है। यह सभाविक भी है और ऐसा है भी। क्योंकि IIT-JEE एक प्रकार का एग्जाम है जिसमें JEE Main और JEE Advanced Exams आता है। बहुत से छात्र आईआईटी और जेईई के बीच के अंतर को जानने की जिज्ञासा रखते हैं। हम उनके इस जिज्ञासा को दूर करने का प्रयास करेंगे। चलिए सबसे पहले JEE मतलब जान लेते हैं।

जेईई का अर्थ Joint Entrance Exam होता है। इसका हिंदी अर्थ संयुक्त प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा आईआईटी, एनआईटी और अन्य कॉलेजों जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए आयोजति किया जाता है।

आईआईटी का अर्थ Indian Institute of Technology है। इसका हिंदी अर्थ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है। यह भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम है।

जेईई परीक्षा दो भागों में आयोजित होती है जिसमें एक जेईई मेन और दूसरा जेईई एडवांस्ड आता है। हम पहले ही बता चुके हैं कि यह एक प्रवेश परीक्षा है जो भारत की 23 आईआईटी और अन्य कॉलेजों में से में प्रवेश पाने लिये आयोजित की जाती है। इसलिए इसे IIT-JEE नाम से बोला जाता है। हम आशा करते हैं कि आपको आईआईटी और जेईई के बीच अंतर समझ आ गया होगा।

चलिए कुछ अन्य short form के Full Form को जानते और समझते हैं। यदि आप छात्र है तो आपको इंहे जानना और समझना जरूरी। क्योंकि ये आपके भविष्य की योजना को बनाने और लक्ष्यों की प्राप्ती में आपका साथ देंगे।
[pt_view id=”ee7c288lg3″]

Leave a Comment